Chhattisgarh
CG WEATHER UPDATE : आफत की बारिश; तेज आंधी तूफान से घर के छत उड़ी, घरों में भरा पानी

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का कहर देखने कों मिल रहा है, बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण कई घरों में भी पानी घुस गया, बारिश ने तबाही मचाई.
बताया जा रहा है कि शाम को शुरू हुए मूसलाधार बारिश ने कई मकान उजाड़ दिए है. रेड्डी गांव में बारिश और आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धरासाई हो गए. आधा दर्जन से ज्यादा मकान ढह गए. कई मकानों में पेड़ गिरने से मकानों को नुकसान पहुंचा है. घरों के अंदर तक पानी घुस गया. घर गिरने के डर से कई लोगों ने मकान छोड़कर भागा रहे हैं.
Follow Us