बालसभा में फूहड़ डांस, VIDEO: बैतूल में DJ पर टीचर और स्कूली बच्चे नाचे; VIDEO वायरल होने पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Teacher And School Children Danced On DJ In Betul; The Collector Ordered An Inquiry After The Video Went Viral.
बैतूलएक घंटा पहले
कहते है संगीत के जरिए शिक्षा दी जाए तो परिणाम बेहतर आते है। लेकिन बैतूल में शिक्षा के लिए संगीत के बेजा इस्तेमाल का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में पढ़ाई कर दौरान शिक्षक ने स्कूल में डीजे ही लगा डाला। वह इस डीजे पर गोंडी गाने की धुन पर खुद तो नाचे ही बच्चो को भी खूब नचाया गया। इस मामले में अफसर अब कार्रवाई का भरोसा दे रहे है।
मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में प्रति शनिवार को बच्चों के लिए बाल सभा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भाषण, कविता, गीत, कहानी, चुटकुले, गिनती, पहाड़ा इत्यादि गतिविधियों में हिस्सा लेकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इन गतिविधियों के उलट आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक अपनी मनमर्जी की गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
जिसका नजारा चिचोली विकासखंड के माध्यमिक शाला रोझड़ा में शनिवार को देखने में सामने आया। जहां शिक्षक रामप्रसाद धुर्वे द्वारा माध्यमिक शाला के बच्चों से पहले होम थिएटर की व्यवस्था बनवाई गई। इसके बाद बाहरी 3 लड़कों को बुलाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ जमकर नृत्य किया गया। इसके साथ ही माध्यमिक शाला की छात्राओं से भी नृत्य करवाते स्कूल के शिक्षक नजर आए।

यह नजारा जब गांव वालों ने देखा तो कुछ जागरूक लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जिसमें बालसभा हुड़दंग सभा में तब्दील नजर आ रही है। इस मामले में जिला पंचायत के सीईओ और प्रभारी कलेक्टर अभिलाष मिश्रा ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आते ही वे जांच के बाद कार्रवाई करवाएंगे।
Source link