धार में हार्डवेयर शॉप में भीषण आग: बाइक समेत दुकान में रखा सामान जला, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

[ad_1]

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ में जैन चौक के नजदीक बुधवार को हार्डवेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान टीन शेड एवं लकड़ी की बनी होने के कारण एवं आइल पेंट होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया था। इसके चलते आग दमकल की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जैन चौक पर साकिर अली पुत्र फखरुद्दीन बोहरा की दुकान में आग लग गई। परिवार के सदस्य दुकान के पीछे छोर में रहते हैं। सुबह करीब सवा छह बजे धुआं निकलते देख परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन तब तक आग की लपेटे उठने लगी थी। रहवासियों ने शट्टर को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दुकान में काफी मात्रा में आइल पेंट होने के कारण आग की लपेंटे उठने लगी थी।

इधर, सूचना मिलते ही नगर परिषद राजगढ़ की फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके आधे घंटे बाद लकड़ी के पाट में एक बार फिर आग लग गई थी। इसके चलते पानी की मोटर से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण में दुकान में रखा लाखों को सामान समेत बाइक जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण करीब 20 लाख का नुकसान हुआ हैं। पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button