टीकमगढ़ में गैंगरेप का मामला: घटना वाली रात 6 आरोपियों ने पी 4 बोतल शराब, महिला को बंधक बनाकर बनाया अश्लील वीडियो

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • On The Night Of The Incident, 6 Accused Drank 4 Bottles Of Liquor, Took The Woman Hostage And Made A Porn Video

टीकमगढ़5 घंटे पहले

आरोपी- बाएं से कल्लू यादव, राजा खरे, राहुल यादव, राधे राय, अरविंद साहू।

शहर में 2 दिन पहले हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों का डीएनए सैंपल लिया है। एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव ने बताया कि डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए है। रिपोर्ट आने में 10 से 12 दिन का समय लग सकता है। डीएनए रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत होगी। जिससे न्यायालय में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

दरअसल, 26 अक्टूबर की रात 23 साल की महिला के साथ 6 युवकों ने गैंगरेप किया था। आरोपियों ने रात भर महिला को बंधक बनाए रखा और कई बार उसके साथ एक-एक कर दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला आरोपियों के सामने घर जाने के लिए गिड़गिड़ाती रही, लेकिन शराब के नशे में चूर आरोपी युवकों ने उसकी एक नहीं सुनी। पढ़े पूरी खबर…

सभी आरोपी महिला को रातभर टॉर्चर करते रहे। इस दौरान उन्होंने महिला का अश्लील वीडियो बनाया और अप्राकृतिक यौन शोषण किया। इस पूरे घटनाक्रम का हवाला पीड़ित महिला ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में दिया है। फिलहाल पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आज सभी 6 आरोपियों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया है।

6 आरोपी मिलकर पी गए 4 बोतल शराब

जानकारी में पता चला है कि गैंग रेप वाली घटना की रात आरोपी युवक शराब के नशे में चूर थे। महिला की शिकायत पर जब पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की तो शराब की खाली चार बोतलें मिलीं। महिला ने भी पुलिस को बताया कि सभी युवक शराब पीकर हैवानियत कर रहे थे।

बेटे को पड़ोसी के घर छोड़कर आई थी महिला

आरोपी अरविंद साहू की साइट पर जाने के पहले महिला अपने तीन साल के बेटे को पड़ोस में छोड़कर गई थी। देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि महिला का तलाक हाेने के बाद वह अपने तीन साल के बेटे के साथ टीकमगढ़ में रह रही थी।

6 आरोपियों में एक ही मोहल्ले के तीन आरोपी

पुलिस ने जांच के बाद बताया कि आरोपियों में 1 आरोपी नाबालिग है। पकड़े गए आरोपियों में राधे उर्फ धीरज सिंह पिता रविशंकर राय (27) निवासी ज्ञानेश्वरी मंदिर के पास चकरा रोड, अरविंद पिता नंदराम साहू (35) निवासी ज्ञानेश्वरी मंदिर के पास चकरा रोड, राहुल पिता रामप्रसाद यादव (25) निवासी ग्राम बौरी थाना देहात, राजा उर्फ प्रवीण पिता प्रेमनारायण खरे (24) निवासी न्यू पोस्ट आफिस के पीछे संतोषी माता मंदिर के पास मामोन दरवाजा, कल्लू उर्फ प्रदीप पिता रामचरन यादव (21) चकरा कब्रिस्तान के पास और एक नाबालिग निवासी टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया। इनमें आरोपी राधे, अरविंद और कल्लू उर्फ प्रदीप एक ही मोहल्ले के हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button