Chhattisgarh

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

मोहला मॉनपुर अंबागढ़ चौकी – सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ विगत दिवस 12 दिसम्बर से थाना स्तर पर कुल 167 टीमों की प्रतियोगिता का आयोजन कर उनमें से विजेता 66 महिला एवं पुरुष टीमों का 20 दिसम्बर को मोहला में भव्य शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा (भापुसे) के द्वारा व पुलिस अधीक्षक वाय. पी सिंह (भापुसे) , जिला कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देव चरण पटेल , उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वरजे दीवान रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप व जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य तथा समस्त थाना प्रभारी , पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

आज थाना मोहला के पीछे स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा व सम्माननीय अतिथियों को बैज लगाकर व कैप पहना कर किये स्वागत प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलाओं की 66 टीमे भाग ली। वहीं 10 थाना एवं 01 पुलिस चौकी में कुल 167 टीमों में से तीन महिला एवं तीन पुरुष टीम सलेक्शन मैच के माध्यम से चयनित होकर कुल 66 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (भापुसे) ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ पूरे जोश से ट्रॉफी को लक्ष्य कर खेलने का आव्हान किये व मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (भापुसे) ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की लिये सलामी तथा मुख्य अतिथि व गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर लिए परिचय व महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच के लिये मुख्य अतिथि ने टॉस कराया। महिला एवं पुरुष वर्ग के दो – दो सेमीफाइन मैच व महिल एवं पुरुष के एक – एक फाइनल मैच कुल छह मैच कराया गया। सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम 21000 रूपये , द्वितीय 15000 रूपये , तृतीय 11000 रूपये , चतुर्थ 5100 रूपये नगद ट्राफी , सील्ड व मेडल से पुरस्कृत किया गया तथा पूर्व विधायक संजीव शाह द्वारा दोनो महिला/पुरुष वर्ग के विजेता टीम को दस – दस हजार रूपये का ईनाम प्रदान किया गया।

आज के फाइनल मैच के विजेताओं का विवरण निम्न है –

महिला वर्ग – प्रथम स्थान – जिला कबड्डी संघ मोहला , द्वितीय स्थान – ग्राम हथरा थाना खड़गांव , तृतीय स्थान – ग्राम मरकेली परालझरी थाना मानपुर और चतुर्थ स्थान – शासकीय एल.सी.एस. महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी।

पुरुष वर्ग – प्रथम स्थान – ग्राम केशरी टोला अम्बागढ़ चौकी , द्वितीय स्थान- ग्राम संबलपुर थाना खड़गांव , तृतीय स्थान – ग्राम कनेरी थाना मोहला और चतुर्थ स्थान – ग्राम खुर्सेखुर्द थाना मदनवाड़ा।

Related Articles

Back to top button