Chhattisgarh

जिला स्तरीय अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 को

एमसीबी । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को दशम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश राज्य शासन से प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत समस्त ग्राम स्तर, जनपद स्तर तथा जिला स्तर पर वृहत रूप से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय मनेन्द्रगढ़ के क्रीडा परिसर में 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 21 जून को योग दिवस का आयोजन जिला स्तरीय सभी विभागों को आपसी समन्वय करते हुए विभागीय प्रशिक्षित योग शिक्षकों से योगाभ्यास कराते हुए, तथा कम से कम 500 व्यक्तियों को योगाभ्यास में सम्मिलित किया कराया जाये। इसे सर्व प्राथमिकता दें।

Related Articles

Back to top button