Chhattisgarh
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से भाजपा की श्रीमती शारदा जांगड़े प्रबल दावेदार, मिलेगा स्थानीयता का लाभ

दुर्ग। छत्तीसगढ़ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुका है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा ने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने की इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांग चुके हैं। इस बार दुर्ग जिला पंचायत अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं।


दुर्ग जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 4 से शिक्षित, कर्मठ, जुझारू, भाजपा की सक्रीय कार्यकर्ता तथा स्थानीय निवासी श्रीमती शारदा जांगड़े ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। क्षेत्र की स्थानीयता का लाभ श्रीमती जांगड़े को मिलेगा। इस बार क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराएगा।
Follow Us