Chhattisgarh

जांजगीर में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का हुआ समापन, जागरूकता कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

जांजगीर-चांपा, 31 जनवरी 2026। जांजगीर-चांपा जिले में 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन कार्यक्रम आज शनिवार को ऑडिटोरियम हॉल, जांजगीर में आयोजित किया गया। पूरे माह यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से आम नागरिकों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

समापन कार्यक्रम के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा मितानों को मेडिकल किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, चित्रकला, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। निबंध प्रतियोगिता में साधना पाण्डेय ने प्रथम स्थान, पूजा मिरी ने द्वितीय स्थान तथा दीक्षा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में पूर्वशी साहू प्रथम, दीपिका साहू द्वितीय और लीना साहू तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में पलक कश्यप, अनाया पाण्डेय और कीर्ति यादव की टीम ने प्रथम स्थान, साक्षी राठौर, योगिता सूर्यवंशी और साक्षी साहू की टीम ने द्वितीय स्थान तथा रचना बरेठ और चित्रा यादव की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में साक्षी यादव और अनन्या राठौर प्रथम, जेसिका तिवारी और पूर्वी कश्यप द्वितीय तथा दीपशिखा यादव और श्रद्धा राठौर तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम कलेक्टर जांजगीर-चांपा जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, सीएसपी योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में, डीएसपी अजाक सतरूपा तारम और निरीक्षक यातायात लालन पटेल की उपस्थिति में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले में वर्ष भर में होने वाली मौतों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या कहीं अधिक है। दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की हिस्सेदारी लगभग 62 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में तेज गति, नशे में वाहन चलाने, ट्रिपल सवारी जैसे मामलों पर विशेष फोकस करते हुए सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट को चिन्हित कर एनएच, पीडब्ल्यूडी और आरटीओ के सहयोग से सुधार कार्य किए जाएंगे तथा थानावार कार्ययोजना बनाकर दुर्घटनाओं की रोकथाम की जाएगी।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा कि केवल यातायात पुलिस या परिवहन विभाग की कार्रवाई से ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण संभव नहीं है। इसके लिए आम जनता की जागरूकता और सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। जब तक लोग स्वयं यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक दुर्घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण पाना संभव नहीं होगा।

अंत में जांजगीर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखें, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें और नो-पार्किंग क्षेत्रों में वाहन खड़ा कर दूसरों के लिए असुविधा या दुर्घटना का कारण न बनें।

Related Articles

Back to top button