Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा: राइस मिल परिसर से ट्रक की बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बैटरी बरामद

जांजगीर-चांपा, 10 जनवरी । जिले में थाना अकलतरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी द्वारा रात्रि के समय राइस मिल परिसर में खड़ी ट्रक से बैटरी चोरी कर फरार हो जाने की घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना अकलतरा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 8466 महाराजा राइस मिल अकलतरा में काटा कराने के लिए मिल के अंदर खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोर ने रात के समय ट्रक में लगी बैटरी चोरी कर ली। रिपोर्ट के आधार पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू की गई।

चोरी जैसे गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आरोपी की तलाश एवं चोरी गए सामान की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना अकलतरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपी की पहचान संजीव धिरही, पिता अमरनाथ धिरही, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, गुरु घासीदास मोहल्ला, अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने रात्रि में महाराजा राइस मिल में खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बैटरी भी बरामद कर ली गई।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना अकलतरा पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button