Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा में 18 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद

जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरसमेटा से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां 18 वर्षीय छात्र कमलेश जायसवाल ने आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया।


जानकारी के अनुसार, छात्र का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मौके से 10 से 12 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी सामने आई है, जिसमें कथित रूप से छात्र ने अपनी पीड़ा और कारणों का उल्लेख किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है।


घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने अमोरा–आरसमेटा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और न्याय की गुहार लगाई। चक्का जाम के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।


सूचना मिलते ही मुलमुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। सुसाइड नोट, परिजनों के बयान और स्कूल से संबंधित तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button