Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा में बड़ी लूट : शराब दुकान के पास 78 लाख रुपये लूटे, सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली

जांजगीर-चांपा, 14 जनवरी । जांजगीर में मंगलवार को एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। खोखरा स्थित शराब दुकान के पास दो बदमाशों ने शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के पैर में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी के मुताबिक, टीम में ड्राइवर समेत 3 लोग थे। टीम ने कई शराब दुकानों से कुल 78 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, जो स्कॉर्पियो वाहन (CG 12AZ 8733) में रखा था। टीम सुबह 10 बजे कैश कलेक्शन करने निकली थी और अलग-अलग जगह से कलेक्शन कर खोखरा पहुंची थी।

घटना के समय एजेंट धीरज सिंह और ड्राइवर अमन खोखरा की शराब दुकान से कैश लेने पहुंचे थे, जबकि गार्ड शैलेंद्र सिंह गाड़ी के बाहर खड़ा था। दो युवकों ने गार्ड से गाड़ी खोलने को कहा, लेकिन जब गार्ड ने मना किया तो बदमाशों ने देशी कट्टे से उनके पैर में गोली मार दी।

इसके बाद बदमाशों ने वाहन से पैसों की पेटी निकाली और रुपये बैग में भरकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घायल गार्ड को पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button