Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा में जे.पी. नड्डा की प्रस्तावित आमसभा को लेकर तेज हुई तैयारियां, आज भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक

जांजगीर-चांपा, 14 दिसंबर । जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के प्रस्तावित दौरे और आमसभा को लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज जिला भाजपा कार्यालय, जांजगीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े करेंगे।

बैठक आज शाम 4 बजे जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी, जिसमें 22 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की जांजगीर-चांपा जिले में होने वाली बड़ी आमसभा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इस दौरान आमसभा के आयोजन, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों, भीड़ प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, मंच व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि 22 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वे जांजगीर-चांपा जिले में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस आमसभा को पार्टी संगठन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने जिले के सभी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं एवं सक्रिय सदस्यों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी जिम्मेदारी और समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

Related Articles

Back to top button