जांजगीर-चांपा में कांग्रेस का पुतला दहन, नेशनल हेराल्ड मामले में की गई कार्रवाई को बताया राजनीतिक प्रतिशोध

जांजगीर-चांपा। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग और विपक्ष के प्रति द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया।
इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा द्वारा कचहरी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी का पुतला दहन करते हुए कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का उपयोग विपक्ष को दबाने और आवाज कमजोर करने के लिए कर रही है।

आंदोलन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और राजनीतिक प्रतिशोध के खिलाफ है, तथा आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, वहीं स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखाई दिया।




