Chhattisgarh
सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों के वीडियो वायरल..कलेक्टर ने अपने हाथों से छात्रा की चोटी बनाई

बालोद. सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार इंटरनेट पर जिस अधिकारी का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है, वह हैं बालोद जिले की कलेक्टर IAS दिव्या उमेश मिश्रा. औचक निरीक्षण पर प्राथमिक स्कूल गुदुम पहुंची कलेक्टर दिव्य की नजर छात्राओं पर पड़ी.
उनमें से एक छात्रा की चोटी खुली हुई थी. इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने हाथों से छात्रा की चोटी बनाई. दरअसल, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा सोमवार को डौंडी विकासखंड के प्राथमिक स्कूल गुदुम पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने स्कूल की एक छात्रा की चोटी खुली देखी. बच्ची को अपने पास बुलाकर पूछा कि चोटी कैसे खुल गई है किसी से लड़ाई हुई थी क्या. छात्रा कहती है नहीं, किसी से लड़ाई नहीं हुई है. इसके बाद कलेक्टर दिव्या ने खुद ही छात्रा की चोटी बनाई.
Follow Us




