Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 पाव अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 14 जनवरी। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सारागांव पुलिस ने त्वरित रेड कार्रवाई करते हुए 32 पाव अवैध देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना सारागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम परसापाली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी अनिल कुमार सूर्यवंशी पिता भागवत प्रसाद सूर्यवंशी, उम्र 26 वर्ष, निवासी परसापाली (च), थाना सारागांव को पकड़ा।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2560 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सारागांव निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेश राम केवट, आरक्षक अर्जुन जांगड़े, गोवर्धन टाइगर, दुर्गेश सूर्यवंशी एवं रामायण कवर का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button