नाबालिग के साथ बलात्कार: बहन के यहां घूमने आई थी नाबालिग, पड़ोसी बहलाकर होटल ले गया, किया दुष्कर्म

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- The Minor Had Come To Visit Her Sister, Took The Neighbor Boy To The Hotel By Seduction, Raped Her
मुरैना27 मिनट पहले
मुरैना के बानमोर कस्बे में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। नाबालिग शिवपुरी की रहने वाली है। वह यहां अपनी बहन के यहां आई थी। बानमोर में ही बहन के पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसकी जान-पहचान हो गई। युवक उसे होटल में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार कर डाला।
बता दें, कि नाबालिग शिवपुरी की रहने वाली है। बानमोर में उसकी बड़ी बहन ब्याही है। वह अपनी बहन के यहां रहने आई थी। उसी दौरान दतहरा गांव निवासी गोलू उर्फ भोलू श्रीवास से उसकी दोस्ती हो गई। भोलू उसकी बहन के यहां आया करता था। इसी दौरान भोलू से उसकी दोस्ती हो गई।
नाबालिक को दिया खरीद कर मोबाइल
आरोपी गोलू शातिर दिमाग था। उसने पहले नाबालिग को अपना मोबाइल नंबर दिया जिससे वह उससे बात कर सके। जब नाबालिग ने कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं है तो वह बात कैसे कर सकेगी? इस पर गोलू ने उसे एक नया मोबाइल खरीद कर दिया और उसमें सिम डालकर कहा कि तुम इससे बात कर लिया करो। यहां तक कि वह नाबालिग के मोबाइल को रीचार्ज भी कराता था। उसके बाद नाबालिग व आरोपी दोनों में बातचीत हो गई। बातचीत के दौरान उसने नाबालिग को अपने जाल में फंसा लिया
होटल में ले जाकर किया रेप
जब गोलू न नाबालिग एक दूसरे के अच्छे दोस्त हो गए तो एक दिन गोलू नाबालिग को किसी बहाने मुरैना ले गया, जहां एक होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। उसने 15 जून को होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था। उसके बाद उसने उसे किसी बहाने अपने घर बुलाया और वहां पर भी बलात्कार किया।
नाबालिग को अहमदाबाद ले गया आरोपी
दो बार बलात्कार करने के बाद आरोपी के हौंसले बुलंद हो गए और वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ अहमदाबाद ले गया।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि गोलू ने उससे शादी करने का वायदा कर दुष्कर्म किया था। उसने उससे कहा था कि वह उससे शादी कर लेगा।
वीडियो बनाकर करता था ब्लेकमेल
संबंध बनाने के दौरान आरोपी ने नाबालिग के कई आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। जब किशोरी ने उस पर शादी का दवाब डाला तथा बलात्कार करने का विरोध किया तो वह उसे वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर चुप कराता रहा।
शिवपुरी कोतवाली में जीरो पर हुई कायमी
जब नाबालिग के माता-पिता को इस घटना का पता लगा तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिवपुरी कोतवाली में जीरो पर कायमी कराई। उसके बाद इस कायमी के आधार पर बानमोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में है मामला
जीरो पर हुई कायमी के आधार पर आरोपी के खिलाफ बानमोर थाने में कायमी कर ली गई है। अब, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।
आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना
Source link