जयकारों के साथ तीर्थ दर्शनार्थी रवाना: भिंड से 300 तीर्थ यात्रियों के साथ काशी-अयोध्या गई ट्रेन, फूल बरसाकर किया स्वागत

[ad_1]
![]()
भिंड7 घंटे पहले
भिंड में लंबे इंतजार के बाद फिर से मख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की ट्रेन को हरी झंडी दी गई। इस योजना के तहत 300 बुजुर्ग यात्रियों को भेजा गया है। इस योजना के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह समेत कई प्रशासनिक अफसर व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। तीर्थ यात्रियों में काशी और अयोध्या के दर्शन के लिए खासा उत्साह दिखा। वे ट्रेन में सवार हुए। जैसे ही ट्रेन भिंड स्टेशन से रवाना हुई। तीर्थ यात्रियों ने काशी विश्वनाथ, और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। इन जयकारों के साथ तीर्थ यात्री भिंड से रवाना हुए।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन आज शनिवार को भिंड रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय रवाना की गई। यहां पूरे जिले से 300 यात्री तीर्थदर्शन योजना में शामिलकिए गए थे। इस तीर्थदर्शन योजना में यात्रियों को सुबह नौ बजे से दूर-दूर से आना शुरू हो चुका था। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ठहरने से लेकर खान पान का उचित प्रबंधन किया गया। तीर्थ यात्रियों को उनकी आईडी, समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। इसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने जनप्रतिनिधिगणों ने फूल माला से स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। इस मौके ट्रेन स्टाफ का भी स्वागत किया गया था।
Source link




