राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता: ग्वालियर में छाए शहर के खिलाड़ी, एरिका गुप्ता ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते, शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shajapur
- City Player Erica Gupta Won Two Bronze Medals In Organized In Gwalior, City Residents Gave Grand Welcome
शाजापुर (उज्जैन)9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

19-20 नवंबर को ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में शाजापुर के 5 प्रतिभागी शामिल हुए। जहां उन्हें सफलता मिली है। शाजापुर से छात्रा वर्ग में एरिका गुप्ता ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
कोच सेंसाई माजिद खान के नेतृत्व में शाजापुर डिस्ट्रिक्ट कराते डेवलपमेंट एसोसिएशन के 5 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। एरिका ने जहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो ब्रॉन्ज मैडल अर्जित किए। वहीं ईश जैन, कोस्तुभ ऊमठ, योग्य नागर व कृष्णा परमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
एमेच्योर कराते एसोसिएशन म.प्र. द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता एलएनआईपीई में संपन्न हुई। जिसमें भारतीय कराते टीम के हेड कोच शिहान जयदेव शर्मा, विश्वामित्र अवार्डी सेंसाई पारितोष शर्मा, मप्र राज्य वाइस प्रेसिडेंट डॉ शुभम् गुप्ता, सचिव सेंसाई आशुतोष दधीच ने इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन कर इनकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
वहीं नगर के सेंसाई आयुष सोनी, आशीष नागर, मयूर, ओम उमठ, अर्पणा ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शहर पहुंचने पर हुई भव्य आगवानी, विद्यालय में भी हुआ स्वागत
कक्षा 6 की छात्रा एरिका ने अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया। जिसके दो ब्रॉन्ज मैडल अर्जित करने पर जब वह शहर आई तो उसका ढोल-ढमाकों से भव्य स्वागत किया गया। वहीं एबी रोड स्थित एमजी कान्वेंट स्कूल में भी छात्रा द्वारा मैडल जीतने पर उसे शुभकामनाएं देकर उसका स्वागत कर सभी ने करतल ध्वनि से एरिका का उत्साहवर्द्धन किया।
Source link