Chhattisgarh

गनियारी मड़ई मेले में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा; छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का दिया संदेश

धरसींवा, 07 जनवरी । गनियारी:क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम गनियारी में आयोजित वार्षिक मड़ई मेला एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना किये।


ग्राम आगमन पर ग्रामीणों और मेला समिति द्वारा विधायक का आतिशबाजी और बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।


इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि “मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान हैं। ये आयोजन न केवल मनोरंजन के साधन हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप का सबसे बड़ा माध्यम हैं।” उन्होंने गनियारी के ग्रामीणों को पारंपरिक उत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाने के लिए बधाई दी। मड़ई मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय और प्रदेश स्तरीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी गीतों और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। विधायक शर्मा (जो स्वयं कला और संस्कृति से गहरा जुड़ाव रखते हैं) ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य की कला और कलाकारों को हर संभव मंच प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है| मड़ई मेले से स्थानीय छोटे व्यापारियों और स्व-सहायता समूहों को भी अपनी सामग्री बेचने का अवसर मिलता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।


इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से भेंट कर उनकी स्थानीय समस्याओं और गांव के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की।

इस कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,अनिल सोनी, शिवशंकर वर्मा,सोना वर्मा, सुरेंद्र वर्मा सहित कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button