जनता जनार्दन की मंशा के अनुरूप सभी नगरीय निकाय उन्नति की नई इबारत लिखेंगे- अमर सुल्तानिया

- नगरीय निकाय चुनाव के जिला संयोजक अमर सुल्तानिया का बड़ी जीत के बाद पार्टी में बढ़ा कद
जांजगीर । छ.ग. के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने 25 सालों में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है इस जीत का परचम जांजगीर-चांपा जिले में भी शान से लहरा रहा है। परिणामो की घोषणा के बाद जिले के नगरीय निकाय चुनाव के संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से जहां भाजपा को फायदा हुआ वही कांग्रेस की गुटबाजी और वादा खिलाफी की वजह से जनता ने उन्हे सबक सिखाया है। अमर सुल्तानिया ने कहा कि जिले के 6 नगरीय निकायो में अध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा जमाया है इसके साथ ही सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्षदों ने जीत दर्ज की है जिनकी बदौलत जनता जनार्दन की मंशा के अनुरूप जिले के सभी नगरीय निकाय उन्नति की नई इबारत लिखेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े के नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओ के अथक मेहनत की बदौलतपार्टी ने इतिहास रचा है। उन्होने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में साल भर के कार्यकाल में ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने पूरा दम-खम लगा दिया है इसके अलावा जनहित की योजनाओं का अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रहा लाभ, महतारी वंदन योजना, युवाओं के लिए रोजगार के खुलते द्वार और प्रदेश के समुचित विकास ने नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं का रूझान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की ओर मोड़ा और प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया।
अमर के कुशल नेतृत्व में शिवरीनारायण नगर पंचायत में भी भाजपा का कब्जा
नगरीय निकाय चुनाव के जिला संयोजक अमर सुल्तानिया को उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए शिवरीनारायण नगर पंचायत चुनाव प्रभारी बनाया गया जहाँ वे और सफल रणनीतिकार साबित हुए। चुनाव प्रभारी के रूप में अपने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए अमर ने क्षेत्र में लगातार दौरा किया कार्यकर्ताओं को एकजूट कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नगर पंचायत में राहुल थवाईत को अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाने अहम भूमिका निभाई वहीं 10 पार्षद भी जीताकार लाया। इस महत्वपूर्ण जीत ने जिले की राजनीति में अमर सुल्तानिया के दम खम और दखल को साबित किया है इस जीत ने भाजपा में उनका कद भी बढ़ाया है।