छात्रों को पुलिस कोतवाली की एक्सपोजर विजिट कराई: थाने की कार्यप्रणाली दिखाकर छात्रों से टीआई बोले- जनसेवा के लिए हमेशा कृतसंकल्पित पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- TI Said To The Students By Showing The Functioning Of The Police Station Police Always Committed To Public Service
श्योपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

समाज की सेवा के लिए पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित हैं, पुलिस दिन-रात क्षेत्र में अमन, शांति बनाये रखने के लिए कर्तव्य पर डटी रहती हैं, कानून व्यवस्था को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती हैं और पीडित, शोषित फरियादी जब भी थाने पर शिकायत लेकर आते हैं तो उनकी मदद के लिए पुलिस कार्यवाही करती हैं।
मामले में वास्तविक स्थिति की पूरी विवेचना के बाद दोषी के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत कर उसे सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह बात कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे ने रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू छात्र छात्राओं को पुलिस कोतवाली की कार्यप्रणाली दिखाने के बाद सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने समाजकार्य के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के पंजीकृत छात्रों को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं, शासकीय कानून सहित नशामुक्ति हेतु चलाये जा रहे अभियान के बारे में जागरूक किया।
Source link