Chhattisgarh

कोण्डागांव : धान व मक्का खरीद के लिए प्रबंधक व समिति प्रभारी सहित ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 6 नवम्बर। शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में एकदिवसीय धान एवं मक्का उपार्जन व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारियों, प्रबंधकों, समिति प्रभारियों एवं ऑपरेटरों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में कलेक्टर ने धान एवं मक्का उपार्जन के लिए सभी समितियों में किसानों की सुविधा हेतु छायादार शेड एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ उनकी सुविधा हेतु अन्य व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए।धान की रक्षा हेतु सभी प्रबंधकों को डनेज लगाने के साथ फेंसिंग करने एवं समितियों में साफ सफाई की व्यवस्था कराने को कहा।कलेक्टर ने सभी किसानों से अच्छा व्यवहार करने के साथ किसी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत नोडल अधिकारी एवं जिले के संबंधित अधिकारी को उसकी सूचना देते हुए किसानों के वैध सीमा के अंतर्गत धान के शतप्रतिशत उपार्जन को कहा।

उन्होंने धान एवं मक्का उत्पादन के समय रकबे के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर तुरंत संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं तहसीलदार के माध्यम से समस्या के निदान हेतु चर्चा कर तत्काल समाधान हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य राज्यों से अवैध रूप से आने वाले धान को रोकने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ सभी प्रबंधकों को इसकी कड़ी निगरानी करते हुए उन पर रोक लगाना के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button