Entertainment
Shehnaaz Gill Bold: सिर्फ तौलिया लपेटकर शर्मीली शहनाज हुईं बोल्ड, देखें PICS

पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल अब बेहद बोल्ड हो गई हैं. लेटेस्ट फोोशूट में एक्ट्रेस ने शर्म का चोला उतारकर कातिलाना अंदाज दिखाया है.

इस बार एक्ट्रेस ने सिर्फ एक सफेद तौलिया लपेटकर किलर पोज दिए हैं. बिग बॉस में शर्मीली सी नजर आने वाली शहरनाज इनमें वह बेहद हॉट लग रही हैं.
डीपनेक आउटफिट में दीवा किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं. इस लुक में शहनाज ने गीले बाल और कातिल निगाहों से कहर ढा दिया है.
इस व्हाइट मिनी गाउन लुक को शहनाज ने न्यूड मेकअप और रेड कलर के ड्रेप के साथ ग्लैमरस बनाया है.
एक्ट्रेस ने मदहोश मअदाओं के साथ पोज देते हुए अपना नेकपीस भी फ्लॉन्ट किया और फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं.
दीवा के इस आउटफिट में गोल्डन बैंगल और फंकी जूलरी इसे मॉडर्न के साथ कल्चर टच दे रही है.
Follow Us