National

10 लीटर अवैध शराब सहित महिला गिरफ्तार

कठुआ 05 अक्तूबर । एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल के दिशा निर्देश पर चलाए गए अवैध शराब के खतरे के खिलाफ अभियान के क्रम में कठुआ पुलिस ने थाना कठुआ के चक द्राब खान क्षेत्र में 01 महिला को 10 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा है। जिसकी पहचान पोली देवी पत्नी सोम राज निवासी चाक द्राब खान कठुआ के रूप में हुई है।

जनकारी के अनुसार कठुआ के चक द्राब खान क्षेत्र में डीएसपी मुख्यालय कठुआ शम्मी कुमार की देखरेख में पीएसआई फिदा हुसैन के नेतृत्व में पीएस कठुआ की एक पुलिस ने नाजायज लाभ हासिल करने के लिए क्षेत्र के लोगों को अवैध शराब बेचने वाली एक महिला को पकड़ा है। उक्त महिला की तलाशी के दौरान पुलिस दल ने उसके कब्जे से 10 लीटर देसी शराब बरामद की। तत्पश्चात बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर उक्त महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थाना कठुआ में प्राथमिकी संख्या 384/2022 यू/एस 48 (ए) आबकारी अधिनियम दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button