अतिक्रमण हटाने के विरोध में महिलाओं ने गटका जहर: गुना में कब्जा हटाने पहुंची थी टीम; बिना हटाये वापस लौटी

[ad_1]
गुना9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पांचों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जिले के बमोरी इलाके में अतिक्रमण हटाने गयी टीम को उस समय वापस लौटना पड़ा, जब 5 महिलाओं ने इल्लीमार दवा पी ली। इससे पांचों की हालत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। टीम बिना कार्यवाई करे ही वहां से वापस लौट आयी। फिलहाल महिलाओं की हालत ठीक बताई जा रही है।
दरअसल, शनिवार दोपहर को बमोरी तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बमोरी में गड़ग्या नाला पहुंची थी। यहां लगभग दर्जन भर अतिक्रमणकारियों ने गुना रोड किनारे कब्जा कर लिया था। इन्हीं अतिक्रमणों को हटाने के लिए संयुक्त टीम जेसीबी सहित वहां पहुंची थी। अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस भी दिए जा चुके थे। इसके बावजूद भी वहां से कोई नहीं हटा।
जैसे ही टीम ने इस अतिक्रमण हटाना शुरू किया, विरोध के बीच अचानक 5 महिलाओं ने अपने-अपने घरों में रखी इल्लीमार दवा पी ली। इससे उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश जैसी हो गईं। जैसे ही यह जानकारी टीम को लगी, वह कार्यवाई बीच में ही छोड़कर वापस आ गया। सभी महिलाओं को इलाज के लिए बमोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।
Source link