Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ : पुलिस नक्सलियों की मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी…

नारायणपुर, 04 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में जवानों ने 30 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है, वहीँ जवानों ने घटना स्थल से मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद किए है.
वहीं मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किये गए हैं. दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है.
बताया जाता है कि दोपहर 1 बजे से सेना और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक सेना के सभी जवान अभी सुरक्षित हैं. नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के जवानों की टीम का संयुक्त रूप से ऑपरेशन जारी है.
Follow Us