Sports

LSG vs MI : क्विंटन डी कॉक हुए बाहर, तो मुंबई की प्लेइंग-11 में स्टार खिलाड़ी की वापसी

LSG vs MI Toss Report : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला खेला जाना है. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले के शुरू होने से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा केएल के पक्ष में. जहां, टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

मुंबई और लखनऊ की प्लेइंग-11 में हुए बदलाव

टॉस जीतकर केएल राहुल ने गेंदबाजी चुनी, क्योंकि दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर मैच में आएगा, जिससे चेजिंग आसान हो जाएगी. केएल ने बताया कि इस मैच में वह कुछ बदलाव के साथ उतर रहे हैं. क्विंटन डी कॉक अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, कुलकर्णी को शामिल किया गया है. मयंक यादव भी वापसी कर रहे हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या ने बताया कि गैराल्ड कोएट्जी की वापसी हुई है और मार्क वुड बाहर बैठेंगे.

ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमराह

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव.

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, शम्स मुलानी

लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़

लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम ( LSG vs MI Dream11 Prediction ):

कप्तान – केएल राहुल

उपकप्तान – ईशान किशन

विकेटकीपर – निकोलस पूरन, 

बल्लेबाज – रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर – मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या

गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, रवि बिश्नोई

कैसी रहेगी लखनऊ की पिच? (LSG vs MI Pitch Report)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है. ज्यादातर यहां लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिलते हैं, क्योंकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. गेंदबाजों की बात करें, तो यहां पेसर्स और स्पिनर दोनों को बराबर ही मदद मिलने वाली है. मगर, तेज गेंदबाज यहां अधिक विकेट चटकाते हैं. 

Related Articles

Back to top button