धार में मिला गढ़ा हुआ धन: जर्जर मकान की खुदाई के दौरान आभूषण मिले, मजदूरों ने आपस में बांटा; अब पुलिस कर रही पूछताछ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Jewelery Found During The Excavation Of A Dilapidated House, Workers Distributed Among Themselves; Now The Police Are Interrogating
धार8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के चिटनीस चौक में मकान निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान गड़ा हुआ धन मिला है, जिसे कुछ लोग अपने साथ लेकर चले गए थे। हालांकि इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस टीम को मिली, जिसके बाद पुलिसबल मौके पर पहुँचा तथा शुक्रवार शाम के समय तक पुलिस ने कुछ धन रिकवर कर लिया है। तथा मामले में कुछ संदिग्धों को लेकर भी पुलिस थाने पर लेकर आई है। मामले में जल्द ही खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नालछा दरवाजा के समीप चिटनीस चौक में शिवनारायण राठौड़ का मकान दो हिस्सों में बना हुआ है एक हिस्से में परिवार निवास कर रहा है। तथा दूसरा हिस्सा जर्जर होने के कारण उसको तोड़कर नया बनाया जा रहा है, जिसको लेकर मजदूरों द्वारा एक माह से काम किया जा रहा है। इसी बीच दीवाल खुदाई में ही सोने के आभूषण सहित कुछ पुराने जमाने के सोने के सिक्के निकले है। मजदूरों ने धन निकलने के बाद इसे आपस मे बांट लिया था, जिसकी जानकारी परिवार को भी नही थी। किंतु आभूषण बेचने के दौरान पुलिस को जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

इधर, शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे तक पुलिस 4 लोगों को लेकर थाने पर आई व मामले की जांच कर रही है। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार खुदाई के दौरान कुछ आभूषण निकलने की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Source link