National

लखनऊ में झमाझम बारिश, दशहरे में खलल, बचाए-छिपाए जा रहे ‘रावण’

यूपी के कई जिलों में तेज बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। जगह-जगह रावण दहन की तैयारी है। बारिश तेज हुई तो जहां रावण के पुतले तैयार किए हैं उनको भींगने से बचाने के इंतजाम होने लगे।विजयदशमी के दिन बुधवार को सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। एक तरफ सभी की निगाहें गुरुवार को यहां के इकाना स्टेडियम में होने जा रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच पर टिकी हैं तो दूसरी ओर जगह-जगह रावण दहन की तैयारी है।

बारिश तेज हुई तो जहां रावण के पुतले तैयार किए हैं उनको भींगने से बचाने के इंतजाम होने लगे।जनेश्वर मिश्र पार्क में बारिश से पुतलों को बचाने के लिए प्लास्टिक की शीट से ढंका गया। मेट्रो सिटी, जनेश्वर मिश्र पार्क, एच ए एल, अलीगंज सेक्टर आठ चौराहा स्थित रावण के पुतले गल गए। वहीं, लोगों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो कहीं मैच का मजा किरकिरा न हो जाए। विदाई कर रहा मानसून फिलवक्त लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों पर मेहरबान है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जताया था।

Related Articles

Back to top button