छग के प्रथम डीजीपी श्रीमोहन शुक्ला का निधन

(पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में दी गई श्रद्धांजलि)
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्रीमोहन शुक्ला का आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी शुक्ला (आयु 85 वर्ष) ने भोपाल के वैशाली नगर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली , उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बारह बजे भोपाल में हुआ। इस दौरान परिवारजनों , मित्रों और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। बताते चलें कि श्रीमोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक रहे। वे एक नवंबर 2000 से 26 मई 2001 तक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे।
तात्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उनसे वीआरएस दिलाकर आईपीएस रामलखन सिंह को नया डीजीपी बनाया था। इसकए बाद शुक्ला ने 26 मई 2001 से 02 अक्टूबर 2004 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवायें दीं। सेवानिवृत्ति के बाद वे भोपाल के वैशाली नगर में ही रहते थे। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय , नया रायपुर में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।