चोरी का माल बेचने ग्राहक तलाशते तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी का माल बेचने की फिराक में घूमते हुये तीन आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 23 जनवरी को सूचना मिली कि ग्राम गोढी टी का लेखराम साहू भाटापारा शहर की ओर चोरी का सोने चांदी का जेवर आदि बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश करते हुये आ रहा है। सूचना पर थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपी लेखराम साहू को हिरासत में लेकर उसके पास रखे झोला का सूक्ष्मतापूर्वक तलाशी लिया गया , जिसमें से सोने चांदी की जेवर आदि मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा उक्त सामान को शेखर टंडन एवं सूरज जांगड़े द्वारा बिक्री करने हेतु लाकर देना बताया गया।
प्रकरण में आरोपी लेखराम साहू , शेखर टंडन एवं सूरज जांगड़े के विरुद्ध धारा 35(1+5) बीएनएसएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 21 जनवरी को प्रार्थी राकेश कुमार यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 19 जनवरी 2025 को वह अपने गांव कोडापार में दुकान के पास चौराहा में बैठा था , इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आये और प्रार्थी से उसके मोबाइल पर बात करने के बहाने उसका मोबाइल लेकर दोनों मोटर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भाग गये। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी शेखर टंडन एवं सूरज जांगड़े को हिरासत में लिया गया जिनसे कुल दो लाख रुपये कीमती चोरी का 03 नग मोबाइल एवं सोने चांदी के जेवर आदि जप्त किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
शेखर टंडन उम्र 24 वर्ष निवासी – वार्ड क्रमांक 10 मारो , थाना – नांदघाट , जिला – बेमेतरा , सूरज जांगड़े उम्र 22 वर्ष निवासी – वार्ड क्रमांक 11 नांदघाट , जिला – बेमेतरा और लेखराम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम – गोढी टी , थाना – भाटापारा ग्रामीण , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।