Chhattisgarh
चाय बेचने वाला बना BJP का महापौर प्रत्याशी: मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा- 29 साल से पार्टी का काम कर रहे जमीनी कार्यकर्ता को मिला अवसर

रायपुर। राजनीति में किस्मत बदलने की तरह-तरह की कहानियां आपने सुनी होंगी, छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भी ऐसी ही एक कहानी सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के लिए एक ऐसा उम्मीदवार चुना है, जो चाय बेचते हैं. यह कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय बेचने वाली कहानी की याद दिलाती है. भाजपा ने इस बार रायगढ़ नगर निगम से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौंका दिया है, और इसकी चर्चा हर ओर हो रही है.
इसको लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया.’
Follow Us