चांपा SDM द्वारा सेवानिवृत्त पटवारी को प्रदान किया गया पीपीओ, जीपीओ आदेश

जांजगीर, 03 जुलाई । चांपा अनुभाग अंतर्गत तहसील कार्यालय सारागांव के हल्का ग्राम सरवानी में कार्यरत पटवारी अलीम बेग 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हुए है, जिनका 01 जुलाई को ही पीपीओ जारी कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) चांपा नीरनिधि नंदेहा द्वारा पटवारी को सम्मान सहित प्रदान किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा के कुशल मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त उपरांत उनके पेंशन भुगतान आदेश एवं मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान भुगतान आदेश प्रदाय किए जाने की पहल चलती आ रही है, कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 17 शासकीय कर्मचारियों को पीपीओ और जीपीओ आदेश की कॉपी प्रदान की गई थी, पटवारी अलीम बेग का पीपीओ 1 जुलाई को जारी हो चुका था परंतु ई कोश सॉफ्टवेयर में सर्वर बंद होने के कारण पीपीओ, जीपीओ की प्रति डाउनलोड नही होने के कारण 17 कर्मचारियों के साथ अलीम बेग पटवारी का भुगतान आदेश कलेक्टर आकाश छिकारा के द्वारा प्रदान नही किया जा सका।
जिसमे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) चांपा द्वारा आवश्यक पहल करते हुए अलीम बेग पटवारी को अपने कार्यालय चांपा में ही सम्मानित करने का निर्णय लिया गया जिसमे अनुभाग चांपा के साथ साथ पटवारी संगठन के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। जिसमे संबंधित पटवारी को सहसम्मान पीपीओ जीपीओ आदेश की प्रति दी गई। उपस्थित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ पटवारियों ने अपने अनुभव सांझा किए। इस कार्यक्रम में देवेंद्र चौधरी तहसीलदार बम्हनीडीह, विभोर यादव नायब तहसीलदार चांपा, प्रशांत गुप्ता नायब तहसीलदार चांपा, विशाल वैभव कानूनगो चांपा, एम एल दुबे, बसंत राठौर, संतोष सिंह, दीपक सिदार, रंजिता कुंभकार, लुकेश्वरी कंवर, तनेंद्र सोनी, राजस्व पटवारी संघ संभाग अध्यक्ष बिलासपुर अशोक बंजारे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव जिला सचिव संदीप राठौर एवं तह चाम्पा अध्यक्ष रोशन सिंह सचिव सुधेश शांडिल्य एवं पटवारीगढ़ चाम्पा नीलकंठ पटेल तहसील सरागांव से रंजीत जांगड़े, विकास पटेल, अनुरंजन एक्का, अनिल शर्मा, प्रकाश राठौर उपस्थित रहे।।