वित्त मंत्री के निर्देश: चूरी, छिलका, खंडा को जीएसटी से मुक्त करें : उद्योगपति

[ad_1]
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने वित्त मंत्री से कहा- इससे कारोबार प्रभावित हो रहा
ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दाल मिलों के बाय प्रोडक्ट्स चूरी, छिलका, खंडा पर 5% जीएसटी समाप्त करने के लिए नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने कहा कि इस दिशा में जल्द ही कदम उठाए जाएंगे और दाल मिलों से निकलने वाले इन बाय प्रोडक्ट्स को जीएसटी से मुक्त किया जाएगा।
20 मिनट चली बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित बीकानेर से अशोक वासवानी, अकोला से रूपेश राठी, जबलपुर से अनुग्रह जैन और इंदौर से अनिल गुप्ता व लव गुप्ता शामिल हुए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री को बताया कि दाल मिलों के बाय प्रोडक्ट चूरी, छिलका, खंडा का उपयोग कई वर्षों से किसानों और पशुपालकों द्वारा पशुओं को पौष्टिक आहार के रूप किया जा रहा है। 3 अगस्त 2022 को जारी सर्कुलर के अनुसार तुअर, उड़द, मूंग, मसूर, चना आदि दालों के बाय प्रोडक्ट्स चूरी, छिलका, खंडा के व्यापार पर जीएसटी लगा दिया गया है। इससे दाल उद्योग में कारोबार प्रभावित हो रहा है।
- 125 दाल मिलें हैं इंदौर में
- 625 करोड़ का सालाना टर्नओवर इंदौर में
- 700 दाल मिलें हैं प्रदेश में
Source link