वीर सावरकर पर बयान से आक्रोश में हिमस: गृहमंत्री को पत्र लिखकर कहा-24 घंटे में राहुल गांधी माफी नहीं मांगें, तो करें FIR

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Wrote A Letter To The Home Minister And Said If Rahul Gandhi Does Not Apologize In 24 Hours, File An FIR
ग्वालियर26 मिनट पहले
ग्वालियर वीर सावरकर की मूर्ति, इसकी स्थापना के लिए हिंदू महासभा लगातार प्रयास करती रही है
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वीर सावरकर पर हमला बोला है। उन्होंने वीर सावरकर की वो चिट्ठी सार्वजनिक की है जिसमें वह अंग्रेज सरकार से उनके साथ काम करने की इच्छा जता रहे हैं। राहुल ने उनके स्वतंत्रता वीर होने पर एक तरह से सवाल खड़ा किया है। राहुल के इस बयान के बाद हिंदू महासभा आक्रोशित है।
वीर सावरकर को पूजती आ रही हिंदू महासभा का कहना है कि 13 साल तक अंडमान की जेल में रहे हैं इसके बाद भी राहुल गांधी का बयान अशोभनीय है। हिंदू महासभा ने राहुल गांधी को 24 घंटे के अंदर माफी मांगने की चेतावनी दी है। साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को पत्र लिखकर प्रदेश में राहुल को प्रतिबंधित करने व आपराधिक मामला दर्ज कर करने की मांग की है।

वीर सावरकर पर राहुल के बयान के बाद आक्रोशित हुई हिमस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान दो दिन पहले महाराष्ट्र के वाशिम में उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान वीर सावरकर को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे आरएसएस, भाजपा, हिंदू महासभा व शिवसेना जैसे हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए। वैसे तो कई मौके पर राहुल गांधी वीर सावरकर पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मीडिया के सामने एक पत्र के संबंध में बयान दिया। यह पत्र उस समय का था जब वीर सावरकर ने पत्र लिखिर ब्रिटिश सरकार को लिखा था। इसके बाद राजनीतिक गलियारों मंे हंगामा मचा हुआ है। हर तरह राहुल गांधी और वीर सावरकर की ही चर्चा हो रही है। कोई एफआईआर की मांग कर रहा है तो कोई माफी मांग रहा है।
आखिर वीर सावरकर को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
दरअसल, बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर राहुल गांधी ने आदिवासी समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत हैं, जो अंग्रेजों के सामने कभी नहीं झुके तो दूसरी तरफ सावरकर हैं, जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी। अंग्रेजों ने उन्हें दो-तीन साल अंडमान की जेल में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखकर अंग्रेजों से कहा कि हमें माफ कर दो। इतना ही नहीं, वे अंग्रेजों से पेंशन भी लेते थे। जिस पर हंगामा मच गया। सावरकर पर दिए बयान पर जब राहुल गांधी चौतरफा निशाने पर आए तो उन्होंने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही मीडिया के सामने एक चिट्टी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जो कुछ कहा है वो पक्के सबूतों के साथ बोला है। राहुल ने कहा कि ये वही चिट्ठी है, जो सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं।
ग्वालियर में हिंदू महासभा ने 24 घंटे में माफी मांगने की दी चेतावनी
– वीर सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान के बाद पूरे देश से हिंदूवादी संगठनों की प्रतिक्रिया आ रही है। इसमें ग्वालियर के हिंदू महासभा ने भी रिएक्ट किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर राहुल गांधी वीर सावरकर पर दिए बयान पर माफी मांगें। ऐसा नहीं करते हैं तो हिंदू महासभा अपने तरीके से जवाब देगी। साथ ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
Source link