Chhattisgarh

कोरबा में महिला सुरक्षा के लिए ‘मैत्री’ व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू

कोरबा,01 अक्टूबर । गांधी जयंती के अवसर पर कोरबा पुलिस ने महिला और बालिका सुरक्षा के लिए ‘मैत्री’ नामक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9479282100 शुरू किया। वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसका शुभारंभ किया।कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री देवांगन ने कहा कि यह सेवा महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महिलाएं और बालिकाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं और पुलिस 96 घंटों के भीतर कार्रवाई करेगी।

कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा और समर्थन प्रदान करना है। मंत्री देवांगन ने कहा, “मैत्री व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर महिलाओं को अपनी बात रखने में और अपनी परेशानी को साझा करने में सुविधा मिलेगी।”

कोरबा पुलिस ने इस हेल्पलाइन के लिए विशेष टीम का गठन किया है जो शिकायतों का निराकरण करेगी।

Related Articles

Back to top button