कोरबा में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम: “बच्चे रहे स्वस्थ” योजना के तहत स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार

कोरबा, 18 नवंबर । लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का आयोजन 20 और 21 नवंबर 2024 को श्री शिव औषधालय में किया जायेगा। जिसमें नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार दिया जायेगा। जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयुर्वेदिक टीकाकरण है। इस आयोजन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और योग प्राणायाम प्रशिक्षण दिया जायेगा। आहार विहार के विषय में जानकारी दी जाएगी। इसे मो. नंबर 9826111738 पर संपर्क कर निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता हैइस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है।
Follow Us