कोरबा: बालकोनगर में 5100 दीपों से जगमगाया छठघाट, राम मंदिर वर्षगांठ और मकर संक्रांति पर भव्य महाआरती

कोरबा। बालकोनगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ और मकर संक्रांति के अवसर पर ‘सरयू अयोध्या महाआरती’ का आयोजन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल बालको प्रखंड ने श्रीराम मंदिर छठघाट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 5100 दीपों के प्रज्वलन से पूरा घाट जगमगा उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य हनुमान चालीसा पाठ, 51 यजमानों द्वारा रुद्राभिषेक और 108 पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद दिव्य महाआरती और सतरंगी आतिशबाजी की गई। इस दौरान ‘कष्ट निवारण दीपदान’ का विशेष अनुष्ठान भी संपन्न हुआ।
इस विशेष अनुष्ठान के लिए बाहर से पंडित बुलाए गए थे, जिन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। आयोजन में लक्ष्मण, हनुमान जी और सीता मैया के रूप में नाव में विशेष झांकियां बनाई गई थीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ और मकर संक्रांति के इस आयोजन को देखने के लिए बालको, कोरबा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने लगभग एक घंटे तक चली आतिशबाजी का आनंद लिया और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।
इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत, जिला भाजपाध्यक्ष गोपाल मोदी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, हीतानंद अग्रवाल, अजय विश्वकर्मा, दिलेंद्र यादव और लोकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बालको और ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों लोगों की भीड़ ने इस आयोजन को भव्यता प्रदान की।




