840 पदो पर भर्ती: बैतूल में 4 नवंबर को रोजगार मेला, नौ कंपनियां करेंगी अभ्यर्थियों का चयन

[ad_1]

बैतूल8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में आठ सौ से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार नौ से ज्यादा कंपनियां बैतूल आएंगी। ये कंपनियां बैतूल में आयोजित रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का चयन करेगी।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 04 नवंबर को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रोहित डावर ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा लेंगी।

किस कंपनी में कितने पदों पर मिलेगा रोजगार

युग शक्ति लिमिटेड द्वारा 70 पदों पर

आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड जबलपुर द्वारा 100 पदों पर

एल एण्ड जे लिमिटेड जबलपुर द्वारा 100 पदों पर

प्रशांति एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी उज्जैन द्वारा 70 पदों पर

आरसेटी प्रशिक्षण संस्था बैतूल द्वारा 100 पदों पर तथा सीधे नियोजन प्रदाय करने के लिए

महिमा फाइबर्स लिमिटेड इंदौर 100 पदों पर

वर्धमान यार्न लिमिटेड बुदनी द्वारा 100 पदों पर

कुलोदय लिमिटेड वापी गुजरात द्वारा 50 पदों पर

वन क्लिक प्लेसमेंट छिंदवाड़ा द्वारा 50 पदों पर

वजीर इन्फोटेक लिमिटेड द्वारा 70 पदों पर

योग्यता ये होनी चाहिए

कंपनी के पद अनुसार योग्यताएं कक्षा 8वीं उत्तीर्ण, दसवीं उत्तीर्ण एवं आईटीआइ डिप्लोमा है। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button