राजगढ़ का M बेवफा चायवाला; 1 चाय के 2 दाम: तुम बेरोजगार हो, तुम्हारे साथ नहीं रह सकती, दिल टूटने वालों के लिए आधे दाम में चाय

[ad_1]

मनीष सोनी, राजगढ़8 मिनट पहले

ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी। फिल्म मेरी शादी में जरूर आना… का ये गाना तो आपने ने सुना ही होगा। जिसमें सत्तू (राजकुमार राव) प्यार में धोखा खाने की वजह से IAS बन जाता है। राजगढ़ में भी दिल टूटने का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि वह IAS तो नहीं, लेकिन बिजनेसमैन जरूर बन गया। लड़की ने उसे छोड़ते हुए कहा था- तुम बेरोजगार हो, कैसे साथ रहूं.. उसकी यही बात उसके दि में घर कर गई। उसने अपने टी-स्टॉल का नाम रखा M बेवफा चायवाला। यहां पर दिल टूटने वालों को कम दाम में चाय पीने को मिलती है। कपल को देखते ही चार के दाम डबल हो जाते हैं।

राजगढ़ के खिलचीपुर बस स्टैंड पर एक दुकान है, जिसका नाम है M बेवफा चायवाला। दुकान पर लिखा है- हजारों दुआओं में भी मांग कर वो मेरी न हो सकी और एक खुश नसीब ने बिना मांगे उसे अपना बना लिया। अब इस चाय की इस दुकान पर चाय के दीवानों की भीड़ लगी रहती है। यहां की एक खासियत है। यहां एक चाय के 2 दाम हैं। दरअसल, यहां चाय पीने आए लोगों से पहले पूछा जाता है कि उनका दिल टूटा है या नहीं। अगर दिल टूटा है तो उसे 5 रुपए की चाय मिलती है। वहीं, जिसने कहा कि मेरा दिल अब तक नहीं टूटा है या तो फिर कोई कपल दुकान पर आ जाए तो उसे 10 रुपए की चाय दी जाती है।

आखिर, दुकान के आगे M क्या है? प्यार में किसने धोखा दिया। क्यों 1 ही चाय के 2 अलग-अलग दाम हैं। ये सब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने M बेवफा चाय वाले के मालिक अंतर गुर्जर से बात की। उन्होंने भास्कर को जो बताया वह आप भी पढ़िए…

M बेवफा चाय वाले के मालिक अंतर गुर्जर।

M बेवफा चाय वाले के मालिक अंतर गुर्जर।

मेरा नाम अंतर गुर्जर है। मैं चाय की दुकान चलाते-चलाते BA भी कर रहा हूं। फाइनल ईयर का छात्र हूं। कहानी 5 साल पुरानी है। मैं साल 2017 में शादी में गया था। यहां एक लड़की से मेरी मुलाकात हुई। पहली नजर में ही वह मुझे पसंद आ गई। मैं हिम्मत करके उसके पास गया। बड़े जतन के बाद हिचकिचाते हुए मैंने उससे नाम पूछा। उसने बताया मेरा नाम *** (नाम बताने से मना किया गया है)। लड़की का नाम M से शुरू होता है। यहां हम दोनों में दोस्ती हो गई। जाते समय हमने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर दिया। अब हमारी बातें शुरू हो गईं। एक ही समाज के होने से शादी का सपना भी संजो लिया। एक बार उसने बातों-बातों में कहा कि तुम अगर कभी दुकान खोलना तो उसका नाम मेरे नाम पर ही रखना। दिन ऐसे बीते की 1.5 साल कब गुजर गए, पता ही नहीं चला। सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था।

किसी और के साथ सगाई कर ली

एक दिन अचानक मुझे पता चला कि जिसके साथ मैं शादी के सपने देख रहा था। उसने किसी और के साथ सगाई कर ली है। मैंने उसे कॉल किया। पूछा- शादी का सपना तो हमने संजाया, फिर तुमने सगाई किसी और के साथ क्यों की? उसके जवाब में मेरा सीना छलनी कर दिया। उसने कहा- तुम बेरोजगार हो। कुछ नहीं करते। जिस लड़के से मेरी सगाई हुई है, वह बहुत अच्छा कमाता है। उसके पास सब कुछ है। वहां मैं बहुत खुश रहूंगी। तुम्हारे साथ शादी करके क्या मिलेगा। अब तुम मुझे कॉल मत करना। मैं तुमसे बात नहीं कर सकती। इसके बाद उसने रिश्ता खत्म कर दिया।

प्यार में धोखे के डेढ़ साल बाद दुकान खोली। अब यहां रात 10 बजे तक भीड़ लगी रहती है।

प्यार में धोखे के डेढ़ साल बाद दुकान खोली। अब यहां रात 10 बजे तक भीड़ लगी रहती है।

मैंने सुसाइड करने का मन बना लिया था
दिल टूटा तो किसी काम में मन नहीं लगा। उदास रहने लगा। ब्लेड से हाथ और सीने पर उसके नाम का पहला अक्षर भी लिखा। एक दिन मन हुआ कि मर जाता हूं। जिसके लिए जीना था, जब वही नहीं रही तो जी कर क्या करना। मुझे मेरे दोस्त ने समझाया कि मरने से क्या होगा। तू उसे कुछ करके दिखा। प्यार से धोखा मिले अब तक 1.5 साल बीच चुके थे। मैंने हिम्मत की और टी-स्टॉल खोली। दुकान के सामने खड़ा हुआ तो उसकी बात याद आ गई। कहा था कि जब भी दुकान खोलने मेरे नाम से खोलना। इस बात का ध्यान रखते हुए मैंने अपनी दुकान का नाम M बेवफा चाय वाला रख लिया। दुकान पर एक शाएरी भी लिखी- हजारों दुआओं में मांग कर भी वो मेरी न हो सकी और एक खुश नसीब बिना मांगे उसे अपना बना लिया।

अंतर की दुकान में चाय के दो दाम हैं। दिल टूटने वाले को 5 रुपए में चाय मिलती है। कपल को वही चाय 10 रुपए में।

अंतर की दुकान में चाय के दो दाम हैं। दिल टूटने वाले को 5 रुपए में चाय मिलती है। कपल को वही चाय 10 रुपए में।

रोज एक हजार रुपए से ज्यादा की कमाई
अंतर की दुकान पर दिनभर अच्छी खासी भीड़ रहती है। हर दिन की कमाई एक हजार रुपए से ज्यादा है। अंतर ने कहा कि अगर 3 साल पहले मुझे प्यार नहीं होता तो आज भी मैं बेरोजगार ही होता। प्यार में मिले धोखे से मुझे सबक भी मिला और रोजगार भी। आज मैं जैसा भी हूं, जिस भी परिस्थिति में हूं, खुश हूं। मैं फिलहाल BA फाइनल की पढ़ाई भी कर रहा हूं।

अब यहीं चाय पीयूंगा
दुकान में बैठे चाय पी रहे राज ने बताया कि मैं बैतूल से आया हूं। दुकान पर भीड़ देखी और नाम देखा तो बड़ा अच्छा लगा। मैं भी यहीं चाय पीने आ गया। दुकान वाले भाई ने पूछा कि कभी प्यार में धोखा मिला है। तो मैंने बताया कि मैं 21 साल का हूं। 1 प्रेमिका थी, लेकिन अचानक उसने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे 5 रुपए में चाय दी। चाय बड़ी अच्छी थी। मैं अब जब भी यहां आऊंगा, चाय यहीं पीयूंगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button