KORBA : एसईसीएल की खदान में मजदूर की मौत,बंकर निर्माण के दौरान हुआ हादसा
कोरबा,07 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत निजी कंपनी सामन्ता में बंकर निर्माण के दौरान हादसा हो गया। एक मजदूर की मौत हो गयी है वहीं एक अन्य मजदूर घायल हुआ है।जानकारी के मुताबिक एसईसीएल में नियोजित सामन्ता कंपनी में हादसा शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे हुआ। एसईसीएल क्षेत्र के ग्राम मनगांव में रेल के माध्यम से कोयला लदान करने के लिए निर्माण कार्य सामन्ता कंपनी कर रही है। कार्य के दौरान क्रेन चालक की लापरवाही से हादसा हुआ।
यह भी पढ़े:–मुख्यमंत्री बघेल ने जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं शव वाहन
रैक लोडिंग के लिए बनाये जा रहे बंकर में ऊंचाई पर कई मजदूर कार्य रहे थे, जिसमें से कुछ मजदूर लोहे के एक बड़े से पिलर को दूसरे लोहे पर जमाने के लिए कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ऊंचाई में काम कर रहे 2 मजदूर लोहे के बड़े-बड़े में पिलर से जा टकराये और ऊंचाई पर हवा में लटक गए। घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई। अधिकारी मौके पर पंहुचे अन्य मजदूरों की मदद से मजदूरों को नीचे उतारा गया। दोनों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक मजदूर भिलाई बाजार उमेदीभांठा निवासी परदेशी कुमार पिता मोहित राम की मौत हो गई। दूसरे मजदूर का उपचार जारी है।