Chhattisgarh
IRS तरन्नुम बनाई गईं स्टेट GST की विशेष आयुक्त, आदेश जारी

IRS तरन्नुम बनाई गईं स्टेट GST की विशेष आयुक्त, आदेश जारी
रायपुर, 07 दिसम्बर। राज्य शासन ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की अधिकारी तरन्नुम वर्मा की प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त आयकर आयुक्त रायपुर के पद पर कार्यरत वर्मा को मई 2025 से तीन वर्ष की प्रतिनियुक्ति स्वीकृत की गई थी.
इसी क्रम में राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए उन्हें स्टेट जीएसटी में विशेष आयुक्त नियुक्त किया है.
बता दें, तरन्नुम वर्मा, राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आने वाली दूसरी IRS अधिकारी होंगी. इससे पहले IRS अधिकारी शीतल वर्मा पिछले 6–7 वर्षों से वित्त विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं. अब उनके राज्य शासन में संविलियन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं.

Follow Us










