Chhattisgarh

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, मरीजों की सुविधाओं, भोजन, दवा एवं स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

0 निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का अवलोकन, गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश

0 ओपीडी, आईसीयू एवं विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से लिया फीडबैक

जांजगीर-चांपा 27 जनवरी 2026 । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज मंगलवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जीवनदीप समिति के स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें नवननिर्मित ओ.पी.डी. हॉल, नवीन ओ.टी. अतिरिक्त कक्ष, मरचुरी का जिर्णाेद्धार व शेड निर्माण, सामुहिक शौचालय निर्माण, पेईंग वार्ड एवं अटल समरसत्ता भवन के के सामने नवीन गार्डन निर्माण, नवीन स्थानान्तरित पोषण पुनर्वास केन्द्र, आपातकालीन, प्रसव, नेत्र, आर्थाे, मेजर तथा माईनर ओ.टी. एवं सी.सी.एच.बी. द्वारा निर्मित लिफ्ट निर्माण, 50 बिस्तरीय सी.सी.एच.बी. के निर्माण का निरीक्षण किया एवं निर्माणाधीन कार्याे को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने चिकित्सालय मे मरीजो को दी जाने वाली सेवाओं का भी जानकारी ली। जिसमें ओ.पी.डी., सर्जरी, भर्ती मरीजों को प्रदाय की जाने वाली भोजन की व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय को नवीन मेडिकल कॉलेज में उन्नयन करने के संबंध में भी पूर्ण जानकारी ली तथा उन्नयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को समय पर ड्युटी आने एवं कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने एवं साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय जांजगीर में मरीजो को समुचित सुविधा प्रदान करते हुए दवाई एंव अन्य सामाग्री की निरंतर आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त मरीजो को शत-प्रतिशत आयुषमान कार्ड ब्लॉकिंग एवं इनहेसमेंट करने हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने शीघ्र ही मानव संसाधन एवं उपकरण का प्रस्ताव भेजने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिता श्रीवास्तव, सिविल सर्जन एस कुजुर, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित सीजीएमएससी एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button