Chhattisgarh

कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला

कोरबा, 23 मार्च । कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना मुंनगाडीह गांव के पास हुई, जहां युवक अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की वहीं पर मौत हो गई।

मौत के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे को घंटो जाम रखें। कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइए देकर हाईवे के जाम को हटाए और फिर गाड़ियों का आना जाना शुरू हुआ। यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को उजागर करती है।

Related Articles

Back to top button