जबलपुर की दो बहनों ने बनाया 10 हजार लंबा तोरण: माता वैष्णो को चढ़ाया जाएगा तोरण, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम रहेगी मौजूद

[ad_1]
![]()
जबलपुर26 मिनट पहले
जबलपुर के बलदेवबाग में रहने वाली दो बहनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर क़रीब 10 हजार फिट लंबा तोरण बनाया है। इस तोरण को जल्द ही जम्मू (कटरा ) में माता वैष्णो के मंदिर में लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि देश का ये सबसे लंबा तोरण है जिसे जबलपुर की दो बहनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बनाया है। जिस समय वैष्णो मंदिर में तोरण को लगाया जाएगा उस समय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। जबलपुर की खूशबू और रिचा की टीम को यह तोरण बनाने में 10 दिन लगे है।
माता वैष्णो के लिए 10 हजार फिट लंबा तोरण बनाने वाली रिचा बताती हैं कि अचानक से उनके जहन में आया कि क्यों ना माता को कुछ हटकर चढ़ावा चढ़ाया जाए, फिर क्या था उन्होंने अपनी बहन खुशबू और 25 साथियों को इकट्ठा किया और फिर 10 दिन में 10000 फिट लंबा तोरण बना डाला। रिचा बताती है कि इस तोरण को बनाने के लिए करीब 3000 मीटर कपड़ा लगा है तो वही इसमें अनगिनत फूल भी लगे हुए हैं।
खुशबू ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कोतवाली से तोरण की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि मालवीय चौक पर जाकर खत्म होगी। इस शोभायात्रा में 2000 लोग शामिल होंगे जो कि 10000 फिट लंबे तोरण को संभाले रहेंगे। खूशबू ने बताया की कोशिश की जा रही है कि हर पांच 5 फीट पर एक व्यक्ति तोरण को अपने हाथों में लेकर चलेगा। उसके बाद फिर शनिवार को ही ट्रेन के माध्यम से पूरी टीम कटरा के लिए रवाना होगी जहां माता वैष्णो के मंदिर में तोरण लगाया जाएगा।
रिचा का कहना है कि संभवत देश का यह सबसे बड़ा तोरण है जो कि 10000 फिट लंबा बना है। माता वैष्णो के लिए बनाया गया 10000 फिट लंबा तोरण जिस समय कटरा में लगाया जाएगा उस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। रिचा के मुताबिक देश में सबसे लंबा तोरण बनाए जाने का संभवत यह रिकॉर्ड बनेगा।
Source link




