Chhattisgarh

एक दिवसीय साइबर वॉलिंटियर्स कार्यशाला में अपराध की रोकथाम हेतु दिया गया प्रशिक्षण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – जिला पुलिस द्वारा सायबर अपराध की रोकथाम एवं सायबर जागरूकता बढ़ाने के लिये आज साइबर वालेंटियर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विगत दिनों साइबर पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर बनाये गये 60 वालिंटियर का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर वालिंटियर्स के दायित्वों के बारे में चर्चा किया गया। साइबर वालेंटियर , साइबर सुरक्षा में सहायता , साइबर हमलों की रोकथाम , साइबर अपराध की रिपोर्टिग में जहां पुलिस की सहायता करेंगे वहीं सामुदायिक सहायता के अंतर्गत साइबर सुरक्षा , शिक्षा , सामुदायिक कार्यक्रम में भी सहभागिता देंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आमजनों से सीधे जुड़े हुये हैं , इसलिये आप लोगों की जिम्मेदारी अब और अधिक बड़ी हो गई है। आप सभी को साइबर अपराधों के रोकथाम के लिये कार्य करने के साथ-साथ , आमजनों को अधिक से अधिक साइबर अपराध के संबंध में जागरूक भी करना है। कार्यशाला में वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते सायबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे क्रेडिट कार्ड फ्राड , बैंकिंग फ्राड , इनवेस्टमेंट फ्राड , क्रिप्टो करेंसी फ्राड , आईडेंटिटी फैक्ट , फेक प्रोफाईल , सोशल मिडिया फ्राड , ईमेल फ्राड , वेबसाईट क्लोनिंग , फोन फ्राड के संदर्भ में साइबर वालिंटियर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने संबंधी मुद्दों पर गहन चर्चा किया गया।

इसके अतिरिक्त सुरक्षा हेतु निम्न सुझाव जैसे मजबूत पासवर्ड उपयोग करने , अपनी जानकारी साझा नहीं करने , अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने , अपने डिवाइस और ब्राउजर को अद्यतन रखने तथा आनलाईन लेनदेन के समय सावधानी बरतने हेतु सुझाव दिया गया। इस दौरान एक दिवसीय कार्यशाला में एसडीओपी बलौदाबाजार , उप पुलिस अधीक्षक अजाक , सीसीटीएनएस प्रभारी एवं टीम तथा जिले के सायबर वालिंटियर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button