लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही: बीच रास्ते में लगाया बिजली पोल, बना दी डामर सड़क

[ad_1]
सीहोर39 मिनट पहले
एमपी में कभी कभी अजब-गजब मामले भी सामने आ जातें है, एक सड़क ऐसी भी बनी है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। राला से खतयाखेड़ी के लिए पीडब्ल्यूडी ने जून में सड़क निर्माण किया था, जो लोगों के लिए हादसे व परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां जिम्मेदारों ने सड़क निर्माण में लापरवाही का सही उदाहरण दिया है।
सड़क बनाने में एक बिजली का खंभा तो सड़के के बीचोबीच लगा दिया है और दूसरा किनारे पर। इतना ही नहीं सड़क के दोनो तरफ जगह भी नहीं दी गई है , जिससे बड़े वाहन व साइड से भी नहीं निकल पा रहे हैं । वहीं सड़क का निर्माण भी घटिया किया गया है । अब जिम्मेदारों का कहना है कि किसान जगह नहीं दे रहे थे । जैसे – तैसे मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए बचे हुए 200 मीटर के टुकड़े को बनाया गया है ।
2021-22 में राला से खतयाखेड़ी सड़क निर्माण किया गया था। जिसका 200 मीटर का हिस्सा किसानों द्वारा जगह नहीं देने कारण रूका था। ग्राम राला से खतयाखेड़ी की पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई सड़क के बीच लगा खभा से अधूरा पड़ा हुआ था , लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसानों से बात कर जून 2022 में यह हिस्सा नेहरूगांव से सड़क निर्माण कर जोड़ दिया है।
आनन – फानन में बनाई गई सड़क में न तो गुणवत्ता का ध्यान दिया गया और न ही यह देखा गया कि बिजली के एक खंभा जहां बीच सड़क पर आ रहा है , वहीं दूसरा खंभा सड़क के कुछ हिस्से में आ रहा है , जो यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है । सरपंच आमिर उल्ला खान ने घटिया निर्माण के आरोप लगाए है , वहीं हादसे को निमंत्रण दे रहे 11 केवी लाइन के खंभों को तत्काल हटवाने की मांग की है । कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग बुधनी सुनील कौरव का कहना है सड़क पर आ रहे बिजली पोल हटाने के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया है।
Source link