Chhattisgarh

11 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर ( प्रभात लहर )। थाना कोतवाली क्षेत्र के पचपेड़ीनाका एच.पी. पेट्रोल पंप के पास से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट निवासी सूरज पाल उर्फ मुरूज (35 वर्ष) को 11 किलो 810 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस का लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा के खरियार रोड से गांजा लाता था।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सुधांशु बघेल, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, सउनि ईरफान खान, एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आगे की जांच की जा रही है और इसके अन्य नेटवर्क्स का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button