Chhattisgarh

रायपुर में मोबाईल फोन चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर,08 सितम्बर। प्रार्थी थान सिंह पटेल ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एग्रो केयर एण्ड आयुष केयर प्रोडक्ट में सेल्समेन का कार्य करता है। प्रार्थी कंपनी के सेमिनार में शामिल होने चेम्बर आफ काॅमर्स जी.ई. रोड रायपुर गया था, कि दोपहर लगभग 12.35 बजे शहीद स्मारक भवन के पास खड़ा होकर अपने मोबाईल से बात कर रहा था की उसी दौरान मोटर सायकल सवार दो लड़के शास्त्री चैक की ओर से आये तथा पीछे बैठे हुए लड़के ने प्रार्थी के हाथ में रखे मोबाईल फोन को छीन कर चोरी कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 205/22 धारा 356, 379, 411, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त बिशेलाल साहू निवासी गुढ़ियारी रायपुर की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बिशेलाल साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित स्वीकार किया तथा चोरी के मोबाईल फोन को विकास वर्मा नामक व्यक्ति के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चोरी का मोबाईल फोन क्रय करने पर आरोपी विकास वर्मा को भी धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button