Chhattisgarh

दाबों गांव हत्याकांड का खुलासा: 4 आरोपी और 1 किशोर गिरफ्तार

मुंगेली। थाना फास्टरपुर क्षेत्र के ग्राम दाबों में हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है।

10 सितंबर की रात हेमचंद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने उनके साथी हेमप्रसाद साहू की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी और मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध सुनील साहू को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि उसके जीजा नेतराम साहू ने नौकरी संबंधी विवाद के चलते तुलसी साहू के बेटे नरेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आरोपियों ने गलती से हेमप्रसाद को नरेंद्र समझकर मौत के घाट उतार दिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नेतराम साहू (43), सुनील साहू (20), शुभम पाल (18), गौकरण साहू (20) और एक किशोर शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो लोहे के पाइप, बोलेरो वाहन, मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है।

पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है और जनता के सहयोग से कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button